नई दिल्ली: करोना वायरस जैसी सर्वव्यापी महामारी की इस लड़ाई में आज पूरा देश एक साथ खड़ा है। इस के कारण लाखों परिवारों का रोजगार छिन गया है जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है ।
यश सेवा समिति द्वारा संचालित आधारशिला यूथ क्लब जोकि एन.वाई.के.एस ( नेहरू युवक केंद्र संगठन ) से जुड़ा हुआ है और आज मुश्किल की घड़ी में पूरा सहयोग कर रहा है। आधारशिला यूथ क्लब के सदस्य अपने अपने स्थान पर गली मुहल्ले के कुत्तों को भी खाना खिला रहे हैं।
यश सेवा समिति और आधारशिला यूथ क्लब के सदस्य दीपक चड्डा, जितेंद्र ढींगरा, सोमेंद्र, प्रतीक, अभिषेक, हर्ष, ईशु,वीरेंद्र , सलोनी ,ख्याति, अकुल, हिमालय, रोहित, शिवम ,आकांक्षा तन्मयता से इसमें सहयोग कर रहे हैं।
यदि आप भी इनसे जुड़ना चाहते हैं या एनजीओ की सहायता करना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .......YashSewaSamiti.org







Haa
ReplyDeletePost a Comment
Comment your helping thoughts about the article !